सुक्खा पहलवान बने कहलूर केसरी

By: Jan 20th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—घुमारवीं शहर से सटी पट्टा पंचायत के गांव बाड़ी-मझेड़वां में दंगल का आयोजन किया गया। छिंज की ओपनिंग उपप्रधान कृष्ण लाल धर्माणी तथा क्लोजिंग पर जॉनी चौधरी ने बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की। छिंज के विजेता व उपविजेता पहलवानों को मुख्यातिथि ने गुर्ज व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस छिंज में राजस्थान के सुक्खा पहलवान ने कहलूर केसरी का खिताब जीता। फाइनल में सुक्खा पहलवान ने दिल्ली के रविंद्र को पराजित किया। विजेता पहलवान  11 हजार रुपए व गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को नौ हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया। छिंज की दूसरी माली रूस्तम कहलूर के लिए फाइनल भिडं़त घुमारवीं के पंकज तथा गुरप्रीत के बीच हुई। इसमें पंकज पहलवान विजेता बने। विजेता को 5100 रुपए व गुर्ज व उपविजेता को 4100 रुपए नकद इनाम दिया गया। अंडर-18 आयु वर्ग मंे कल्लर के अंकित कुमार कहलूर कुमार बने। फाइनल में अंकित ने समोह के प्रिंस को हराया। इस खिताब के विजेता को 2100 रुपए व गुर्ज तथा उपविजेता को 1500 रुपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया। युवा शक्ति संघ बाड़ी-मझेडवां के प्रधान कुलवंत सिंह ने बताया कि यह दंगल लोगों के सहयोग से किया गया। बाड़ी-मझेडवां में होने वाली छिंज में इस साल अंडर-18 वर्ग के पहलवानों की माली पहली बार रखी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App