सोई में एक लाख से बनेगा शैड

By: Jan 20th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—सामाजिक व धार्मिक सहित अन्य समारोहों में अब घुमारवीं के सोई गांव के लोगों को बारिश में भीगने तथा धूप की तपिश में तपने का भय नहीं सताएगा। खुले स्थान में आयोजित होने वाले समारोहों के लिए गांव में शैड का निर्माण किया जाएगा। शैड निर्माण को विधायक राजेंद्र गर्ग ने एक लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। राशि स्वीकृत होने पर शिव मंदिर कमेटी तथा ग्राम सुधार समिति सहित अन्य लोगों ने विधायक गर्ग का आभार जताया है। शिव मंदिर कमेटी सोई के प्रधान थोला राम, धर्मपाल, गोपाल, ओम प्रकाश बिट्टू, ओंकार चोपड़ा, प्रदीप चोपड़ा, सोहन लाल व डंडू राम सहित अन्य ने बताया कि गांव में खुले आसमान के नीचे ही धार्मिक व सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया जाता था। शैड न होने के कारण लोगों को समारोहों के दौरान बैठने की अधिक दिक्कतें रहती थीं। आयोजकों व लोगों को वर्षा के मौसम में बारिश तथा गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप का डर रहता था। धार्मिक आयोजनों के दौरान लोग इस समस्या से जूझ चुके हैं। समारोहों के आयोजनों के लिए यहां पर अस्थायी शैड़ों का ही निर्माण किया जाता था। बारिश के मौसम में कई बार सामान खराब हो जाता था, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लोगों की समस्या पर घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने गांव में शैड निर्माण को एक लाख रुपए स्वीकृत किया है। राशि स्वीकृत होने पर लोगों ने विधायक राजेंद्र गर्ग का आभार जताया है। लोगों ने बताया कि गांव में शैड का निर्माण होने के बाद अब खुले में समारोह करने की चिंता नहीं सताएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App