सो रहे मजदूरों पर चढ़ाई कार, आठ जख्मी

By: Jan 15th, 2019 12:01 am

सोनीपत -हरियाणा के सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार क्रेटा कार रेलवे स्टेशन के मैन गेट के पास फुटपाथ पर सो रहे आठ मजदूरों पर जा चढ़ी। इस हादसे में आठ मजदूर घायल हो गए हैं। यह हादसा रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। घायलों का इलाज सोनीपत सामान्य अस्पताल और रोहतक पीजीआई में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच युवक सवार थे और सभी नशे में धुत्त थे। वहीं, तत्काल मौके पर पहुंची जीआरपी ने दो युवकों को काबू कर लिया, जबकि तीन युवक मौके से फरार हो गए। दोनों युवकों की पहचान पानीपत के अंसल सिटी निवासी शिवम और पारस के रूप में हुई है। जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि चालक की उम्र 19 वर्ष है। वह सोनीपत में अपने एक रिश्तेदार के यहां लोहड़ी पर्व मनाने के लिए आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर, पीजीआई में भर्ती चार लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कार सवार जब सोनीपत रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने पहुंचे तो उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया। कार ग्रिल तोड़ते हुए स्टेशन के मेन गेट के पास सो रहे लोगों पर चढ़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। वहीं घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि घटनास्थल के पास ही रेनबसेरा भी है, लेकिन वहां पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण लोग फुटपाथ पर सो रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App