स्वारघाट पेट्रोल पंप के पास मिली खैर के पेड़ से लटकी हुई लाश

By: Jan 2nd, 2019 1:17 pm

बुधवार को स्वारघाट पेट्रोल पंप के पास एक निजी घासनी में खैर के पेड़ से लटकी हुई लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई 7 शव की शिनाख्त अनु मरांडी (61) पुत्र मंडोल मरांडी निवासी बिरपारा, जलपाईगुरी वेस्ट बंगाल के रूप में हुई है 7 सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा की अगुवाई में मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया है 7 सुचना के बाद मौके पर डीएसपी नयना देवी संजय शर्मा भी पहुंचे थे 7 प्रथम दृष्टि में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है बाकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुटैहला के गाँव दभेटा की महिलाएं बुधवार सुबह जब स्वारघाट पेट्रोल पम्प से ऊपर की तरफ अपनी निजी घासनी से घास व लकडिय़ाँ लाने गई थी तो वहां पर खैर के पेड़ से लटकी हुई एक लाश देखकर घबरा गई और वापिस घर की तरफ चली गई व अपने परिजनों को इसकी सूचना दी 7 परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी 7 इसके बाद स्वारघाट के स्थानीय पत्रकार रोहित ठाकुर व पवन ठाकुर जब स्वारघाट बस अड्डे पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पर एक युवक जिसका नाम राजू मरांडी पुत्र अनु मरांडी था को परेशान देखा और पूछताछ पर पता चला कि उसके पिता भी 29 दिसम्बर को स्वारघाट से लापता हुए है और वह उनकी तलाश कर रहा है जब उसको मोबाइल में शव की फोटो दिखाई गई तो उसने अपने पिता को पहचान लिया 7 इसके बाद उसने मौके पर जाकर अपने पिता अनु मरांडी की शिनाख्त की। मृतक के बेटे राज मरांडी ने बताया कि उसका पिता अनु मरांडी अपने घर पश्चिम बंगाल से चाचा व एक अन्य व्यक्ति के साथ कुल्लू जिला के बंजार में मजदूरी के लिए आया था लेकिन 29 दिसम्बर को वह स्वारघाट में बस से छुट गया था जबकि उसके दो साथी बस से आगे चले गये थे 7 उन्होंने अनु मरांडी के परिजनों को इसकी सुचना दे दी थी जिसके बाद उसका बेटा उसकी तलाश कर रहा था 7


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App