स्वास्थ्य विभाग रखेगा 261 कर्मी

By: Jan 19th, 2019 12:02 am

महकमे ने कई श्रेणियों के लिए 31 तक मांगे आवेदन

 शिमला  —स्वास्थ्य विभाग जल्द ही 73 पदों पर हैल्थ ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर की नियुक्ति करेगा। स्वास्थ्य विभाग ने 31 जनवरी के लिए आवेदन करने की लिस्ट जारी की है। इसमें विभिन्न श्रेणियों के तहत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के सबसे ज्यादा पद प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों के 261 पद भरने जा रहा है, जिसमें 31 जनवरी तक अवेदन करने की अंतिम तिथि दी गई है। जानकारी के मुताबिक नेशनल हैल्थ मिशन के तहत इन्हें रखा जाने वाला है। अब प्रदेश सरकार द्वारा यह पहल की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न श्रेणियों के  तहत विभिन्न पदों को जल्द भरें, जिसके तहत पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें मेडिकल आफिसर्ज के सात, डेंटल हाइजीनिस्ट सात, डेंटल मेकेनिक के सात, सॉफ्टवेयर को-आर्डिनेटर का एक, सीनियर एमओ ड्रग रेजिडेंस का एक, स्टेटेस्टीकल असिस्टेंट के तीन, काउंसलर आरएनटीसीपी के चार, ड्राइवर आरएनटीसीपी का एक, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के दो, सीनियर ट्यूबोक्लोसिस सुपरवाइजर पांच, माइक्रोबायोलॉजिस्ट लैब डीएसटी एक, आईआरएल माइक्रोबायोलॉजी एक, टीबी हैल्थ विजिटर्स एक, अकाउंटेंट  आर एंड टीसीपी 14, नर्सेज आठ, स्टेट आशा को-आर्डिनेटर एक, मल्टी टास्क वर्कर तीन, लैबोरेटरी टेक्नीशियन 27, रिहेबिलिटेशन वर्कर्ज 24, एडोलेसेंट हैल्थ काउंसलर 12, काउंसलर्ज ऑफ ब्लड बैंक दो, साइक्लोजिस्ट आठ, ब्लॅक प्रोग्राम मैनेजर 73, डिस्ट्रिक प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर 10, हैल्थ कम ग्रीवनेंस डेस्क 14 और डेंटल अटेंडेंट के सात पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App