हंबोट में तीन लाख से बनेगा सामुदायिक भवन

By: Jan 23rd, 2019 12:05 am

घुमारवीं—विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि लोगों को अब बिजली की लो वोल्टेज की दिक्कत नहीं सताएगी। इसके लिए बम्म में 33 केवी ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए स्वीकृति मिल गई है। इसका काम शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा, जिससे लोगों की लंबे समय से चल रही दिक्कत दूर होगी। विधायक राजेंद्र गर्ग मंगलवार को हंबोट पंचायत में लोगों को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने हंबोट पंचायत के ऊपरी मंजिल पर तीन लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद घुमारवीं में एक साल में अथाह विकास हुआ है। विरोधी दलों की विकास की गति देखकर नींद उड़ गई है। नए-नए हथकंडे अपनाकर अपने ही कार्यकाल की नाकामियों को जग-जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर रखी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 80 साल से उम्र घटाकर 70 साल करने से प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को लाभ मिला। गर्ग ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है, ताकि समाज में तेजी से फैल रहे नशे पर अंकुश लगाया जा सके। नशे से दूर करने के लिए युवाओं का सही प्रकार से मार्गदर्शन करने के लिए जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हंैं। बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जा सके। इस मौके पर हेमराज, ओम प्रकाश, बलदेव चौहान, रविंद्र, यशवंत, अमृत, सुरेश, अनंत राम, अमर नाथ, प्रेम लाल, राजेश, लक्ष्मी दत्त, नरेशां, सुनील व शीतल भारद्वाज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App