हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने पास किया नेट

By: Jan 19th, 2019 12:01 am

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की एमकॉम (चौथे सेमेस्टर) की छात्राओं ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है। एमकॉम (चौथा सेमेस्टर) की गुल्फाम विरदी और नवप्रीत ने यूजीसी नेट व मई 2018 बैच की पलक और आशना धीमान ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की। इन छात्राओं ने इस परीक्षा के लिए कालेज के ही कंपीटीटिव सेंटर से कोचिंग ली थी। यूजीसी के नियमों के अनुसार अब यह छात्राएं उच्च शिक्षण संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम कर सकती हैं। कालेज प्राचार्या प्रो. डा. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही छात्राओं को यह मुकाम हासिल हो सका है।  इस मौके पर उन्होंने कालेज की फैकल्टी व छात्राओं को बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कामर्स विभागागध्यक्षा डा. कंवलदीप कौर भी मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App