हथियारों संग छह दबोचे

By: Jan 15th, 2019 12:01 am

जालंधर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान धरे अपराधी; दस पिस्तौल, 78 कारतूस जब्त

जालंधर –पंजाब में जालंधर पुलिस ने सोमवार को बड़ी  सफलता हासिल करते हुए नाकाबंदी दौरान 10 पिस्तौल, 78 कारतूस और 260 ग्राम हेरोइन बरामद कर छह अपराधियों को गिरफ्तार  किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नवजोत सिंह माहल ने सोमवार को बताया कि पुलिस दल ने आदमपुर से  अलावपुर रोड महिमदपुर के नजदीक  नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्होंने महिंद्रा एक्सयूवी  कार को रोका। कार की जांच करने पर इसमें सवार पांच युवकों से नौ पिस्तौल, 75 कारतूस और 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान जसकरण सिंह निवासी मोरांवाली होशियारपुर, तेजपाल सिंह निवासी हरियावाद फगवाड़ा, सोमनाथ निवासी रुड़की फिल्लौर, सुनिंदरपाल निवासी मोलकियाना फिल्लौर और विजय कुमार निवासी हवेली पत्ती शाहकोट के तौर पर हुई है। श्री माहल ने बताया कि सभी अपराधियों के खिलाफ कई जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जसकरण सिंह के विरुद्ध लूटपाट आदि के 17 मामले दर्ज हैं और वह होशियारपुर की जेल से फरार कैदी है। उसने जेल से  फरार होने के पश्चात गुरप्रीत सिंह के साथ मिल कर लुटेरा गिरोह बनाया था। सभी के खिलाफ डाके की योजना बनाने, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एक अन्य घटना में पुलिस ने जालंधर के लांबड़ा से एक  पिस्तौल और तीन कारतूसों सहित पूरहीरां होशियारपुर निवासी रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App