हर चौराहा कहेगा लाहुल की कहानी

By: Jan 30th, 2019 12:05 am

केलांग—जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति का हर चौराहा जल्द ही सैलानियों को घाटी का इतिहास बताएगा। अगामी समर सीजन में लाहुल पहुंचने वाले सैलानियों को न तो गुगल मैप खोलने की जरुरत होगी और न ही किसी से यहां की घाटियों के वारे में जानकारी हासिल करने की। लाहुल-स्पीति प्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा जहां का हर चौराहा उस घाटी का इतिहास सैलानियों को बताएगा। लाहुल-स्पीति प्रशासन द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान मंे एक ऐसी योजना को शामिल किया गया है, जिसमें अगामी समर सीजन में लाहुल-स्पीति में आने वाले सैलानियों को घाटी की सारी जानकारी यहां के चौराहों पर असानी से मिल जाएगी। मास्टर प्लान के तहत लाहुल के प्रवेश द्वार कोकसर में एक विशाला गेट जहां सैलानियों का वेलकम करेगा, वहीं यहां एक बोर्ड सैलानियों के लिए लगाया जाएगा, जिसमें लाहुल के पर्यटक स्थलों के साथ-साथ यहां मौजूद चार घाटियों का पूरा ब्यौरा भी होगा। इसके बाद जैसे ही सैलानी लाहुल की गोंदला वैली में प्रवेश करेंगे यहां पर सैलानियों को एक और बोर्ड सड़क किनारे लगा हुआ दिखेगा, जिसमें उस वैली के पर्यटक स्थलों, मंदिरों ,गांवों व सड़कों की जानकारी मिलेगी। इसी तरह सैलानी जब पटन वैली की सीमा पर पहुंचेगे तो वहां पर भी एक विशाल बोर्ड सैलानियों को सड़क किनारे लगा दिखाई देगा, जिसमें पटन वैली में मौजूद पांडवांे के समय का प्राचीन मृकुला देवी मंदिर की जानकारी प्रदर्शित होगी, वहीं त्रिलोकीनाथ मंदिर की जानकारी भी इस बोर्ड पर सैलानियों को मिलेगी। पटन घाटी के प्रवेश द्वार से उक्त दोनों मंदिर कितनी दूरी पर हैं उसकी जानकारी भी बोर्ड में उपलब्ध होगी। बात यहां गाहर वैली के प्रवेश द्वार की करें तो यहां पर भी सैलानियों को एक विशाल बोर्ड सड़क किनारें दिखाई देगा और उसमें गाहर वैली में क्या-क्या खास है और इस वैली का क्या इतिहास है उसका पूरा ब्यौरा दिखाई देगा। इस वैली में कितनी मोनेस्ट्री है उसकी जानकारी भी बोर्ड पर दर्शाई जाएगी। प्रशासन के मास्टर में इस योजना को इस समर सीजन में ही अमली जामा पहनाने की बात कही जा रही है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि लाहुल की चार घाटियों के हर चौराहे पर प्रशासन बोर्ड लगाने जा रहा है,जहां पर सैलानियों को घाटी से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इन बोर्ड में घाटी का इतिहास, मंदिर, मोनेस्ट्री,सड़कें, गांवों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अधिकारियों के फोन नंबर भी बोर्ड मंे प्रदर्शित होंगे, जरुरत पड़ने पर सैलानी उनसे भी मदद ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App