हिसार में हवाई सेवा जल्द

By: Jan 22nd, 2019 12:01 am

चार स्थानों से शुरू होगी सर्विस, वाराणसी में उद्योगपतियों से बैठक के दौरान सीएम ने दी जानकारी

चंडीगढ़ –कनाडा के एक उद्योगपति ने हरियाणा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार का सहयोग करने की पेशकश की है। यह पेशकश वाराणसी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उद्योगपतियों के साथ हुई एक बैठक में की गई।  इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जरूरत के अनुसार इस मशीन को लगाने की संभावनाओं की तलाश की जाएगी और इस मामले पर प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ कार्य किया जाएगा। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को बताया कि हरियाणा सरकार हिसार से चार स्थानों के लिए हवाई सेवा भी शुरू करने जा रही है, जिसके लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हिसार से जम्मू, जयपुर, देहरादून और चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी और आगे इनका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेवा के लिए हवाई कंपनियों से निविदाएं मांगी जाएंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस और लोकल हवाई सेवा के बारे भी विस्तार से चर्चा की। इसके अतिरिक्त, कचरा प्रबंधन को लेकर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान कनाडा के उद्योगपति  मुकुंद भिखुभाई पुरोहित ने बताया कि उनकी कंपनी ने एक मशीन तैयार की है, जो वातावरण में मौजूद पानी को स्वच्छ पेयजल बना देती है और यह मशीन कहीं भी व किसी भी स्थान पर लगाई जा सकती है। इस मशीन से तैयार पानी पूरी तरह से शुद्ध व स्वच्छ होता है। इस अवसर पर हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के एडीसी आलोक वर्मा, हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक नरहरी सिंह बांगड, विदेशी निवेश हरियाणा के चेयरमैन गौरव अग्रवाल, हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के जीएम महाबीर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App