2018 में एचआरटीसी ने कमाए साढ़े 48 करोड़

By: Jan 3rd, 2019 12:05 am

धर्मशाला – हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मशाला डिपो ने पिछले साल 2017 के मुकाबले वर्ष 2018 में अपनी आय में करीब तीन करोड़ रुपए का इजाफा किया है। एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो ने लगभग सभी पैरामीटरों पर बेहतरीन रिजल्ट दिए हैं।  धर्मशाला में एचआरटीसी धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने जानकारी दी कि धर्मशाला डिपो ने वर्ष 2018 में 48 करोड़ 39 लाख रुपए की आय एकत्रित की है, जो कि 2017 में 45 करोड़ 43 लाख रुपए थी। इस वर्ष दो करोड़ 95 लाख रुपए की अधिक आय की है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान निगम की प्रति किलोमीटर और प्रति लीटर आय में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि निगम ने प्रति किलोमीटर और  प्रति लीटर में भी वृद्धि दर्ज की है। वर्ष 2018 में प्रति किलोमीटर आय 38.99 फीसदी रही है, जो कि वर्ष 2017 में 37.15 फीसदी रही। वर्ष 2018 में प्रति किलोमीटर प्रति लीटर आय 3.90 रुपए रही है, जबकि वर्ष 2017 में यह आय 3.89 फीसदी रही। आरएम पंकज चड्ढा ने बताया कि निगम के धर्मशाला डिपो से विभिन्न रूटों पर लगभग आधा दर्जन वोल्वो बसें चलाई जा रही हैं। धर्मशाला डिपो से दिल्ली के लिए पांच वाल्वो, हरिद्वार के लिए एक वाल्वो और चंडीगढ़ के लिए दो वाल्वो बसें चलाई जा रही हैं। साथ ही धर्मशाला डिपो द्वारा रामपुर लांग रूट के लिए बंद पड़ी बस सेवा को भी फिर से शुरू किया गया है।  उन्होंने बताया कि धर्मशाला डिपो से होशियारपुर, पठानकोट, उधमपुर, भरमौर, रामपुर और अनूपगढ़ के लिए सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी तरह  शिमला और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए टैम्पो टै्रवलर की भी सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। आरएम धर्मशाला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली परिवहन निगम में आरंभ योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाकर निगम को लाभ पहुंचाया जा रहा है, क्योंकि लोग अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

मार्च तक वोल्वों बसों में भी चलेगा स्मार्ट कार्ड

हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड का लाभ यात्री परिवहन की लग्जरी बसों में भी ले सकते हैं। इसकी अवधि 31 अक्तूबर से लेकर 31 मार्च तक रहती है। इस निर्धारित अवधि में सामान्य के साथ-साथ लग्जरी बसों में भी स्मार्ट कार्ड द्वारा छूट प्रदान की जाती है, जिसमें सफर करने वाले यात्री लाभ ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App