अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला दो अप्रैल से

By: Feb 5th, 2019 12:05 am

भराड़ी—अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला व छिंज कमेटी की बैठक विश्राम गृह भराड़ी में प्रधान करतार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। प्रधान करतार चौधरी ने बताया कि मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11वें मेले का आयोजन दो अप्रैल से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मेला आपसी सहयोग से अपना सफर तय कर रहा है। इसमें सरकार का कोई सहयोग नहीं रहता। अतः इस मेले को सफल बनाने के लिए भराड़ी की जनता व आस-पास के क्षेत्रों का सहयोग रहता है। इस बार मेले को और अच्छी तरह से सफल बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा को बदला गया है, ताकि स्थानीय कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा समय मिल सके। साथ ही इस बार छिंज के लिए भी नामी पहलवानों को बुलाया जाएगा, ताकि जनता कुश्तियों का भरपूर आनंद ले सके। करतार सिंह चौधरी ने बताया कि मेले के आयोजन के लिए कमेटियों का चयन कर दिया गया है। इसमें स्वागत कमेटी, सांस्कृतिक कमेटी, साज-सज्जा कमेटी, अनुशासन कमेटी, भोजन व्यवस्था कमेटी व आवास कमेटी का गठन किया गया है, ताकि मेले का आयोजन सही तरीके से हो सके। करतार चौधरी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए महिला मंडल, स्कूल व स्थानीय कलाकार अपना आवेदन 15 मार्च तक कमेटी के पदाधिकारियों के पास करवाएं। इस मौके पर ख्याली राम शर्मा, जय कृष्ण शर्मा व कृष्ण कन्हैया गौतम  सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App