अतर सिंह की मौत से नहीं उठा पर्दा

By: Feb 14th, 2019 12:04 am

शिलाई -शादी समारोह के दौरान संदिग्ध हालत में भूसा स्टोर में मिले शिलाई निवासी 52 वर्षीय अतर सिंह की मौत से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। पुलिस के लिए यह मौत पहेली बनी हुई है कि अतर सिंह की मौत अत्याधिक शराब के सेवन से हुई या उनकी हत्या हुई है। कई लोगों से पूछताछ के बाद भी पुलिस को फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है। मृतक की पत्नी के बयान के बाद तीन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जिन्हें बाद में छोड़ दिया। इनके अतिरिक्त कई लोगों से पूछताछ की। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के बिसरे को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है जिसकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने दर्जनों लोगों से पूछताछ कर ली है, लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट आने तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। बुधवार को मामले की जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा और डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने भी विभिन्न प्रकार से जायजा लेकर कई लोगों से पूछताछ की। इससे पूर्व मृतक की पत्नी ने कुछ लोगों पर संदेह जताया था। पुलिस ने उन लोगों से भी पूछताछ की है। बताते चलें कि नौ फरवरी को धकोली गांव में शादी में शरीक होने गया शिलाई गांव का अतर सिंह सुबह भूसे के ढेर में मृतक मिला। पुलिस ने कार्रवाई कर आईपीसी की धारा 342 व 451 के तहत मामला दर्ज किया है और एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक मौत के रहस्य से पर्दा नहीं हटा है। डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App