अपने-अपने आफिस में बैठें पंचायत सचिव-पटवारी

By: Feb 14th, 2019 12:07 am

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की बैठक में एसडीएम शशिपाल ने दिए निर्देश

घुमारवीं -प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले लघु व सीमांत किसानों को दिसंबर माह से मार्च 2019 तक की प्रथम किस्त दो हजार रुपए मिलना शुरू हो जाएगी। यह जानकारी एसडीएम शशिपाल शर्मा ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। एसडीएम ने कहा कि किसानों के नामों को अपलोड करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी तय की गई है। लिहाजा, पंचायत सचिव तथा पटवारी अपने-अपने आफिसों में बैठे, जिससे इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों को कोई दिक्कत न हो। एसडीएम ने बताया कि इस योजना के तहत लघु व सीमांत किसान परिवारों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए मिलेंगे। बैठक में योजना का लाभ प्रदान करने के लिए पात्र किसानों के लिए आवेदन पत्र का स्वरूप तैयार किया गया। पात्र किसानों को मिलने वाली राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में जाएगी, जिसके लिए लाभार्थी का बैंक खाता व आधार नंबर अनिवार्य होगा। प्रथम किस्त के लिए बैंक खाता आवश्यक रहेगा, जबकि आधार कार्ड न होने की स्थिति में मतदाता पहचान पत्र, लाइसेंस, मनरेगा व जॉब कार्ड इत्यादि उपलब्ध करवाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन शेष राशि की किस्तें प्राप्त करने के लिए आधार नंबर अनिवार्य रहेगा। लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात उनके नामों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। किसानों के नामों को अपलोड करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी तय की गई है। उसके उपरांत किसान अपना नाम वेबसाइट पर देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान को स्वयं आवेदन करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App