अब 19 फरवरी से होंगे बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम

By: Feb 14th, 2019 12:15 am

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारिश-बर्फबारी के कारण तिथियों में किया फेरबदल

धर्मशाला – पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मौसम की मार अब फाइनल परीक्षाओं में भी पड़ती नज़र आ रही है। शिक्षा बोर्ड ने प्रैक्टिकल की परीक्षाओं की तिथि में फेरबदल करते हुए अब आगे बढ़ा दिया है। वहीं नई तिथियों के अनुसार स्कूलों को सूचित करने के साथ-साथ रोल नंबर स्कूलों की लॉगइन आईडी में भेज दिए गए हैं।  प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मौसम की प्रतिकूतला एवं भारी बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध होने व आगामी दिनों में संभावित बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए जमा दो कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की पै्रक्टिकल परीक्षा संपूर्ण प्रदेश में (जिला किन्नौर व भरमौर/पांगी उपमंडल के अतिरिक्त)19 फरवरी से प्रारंभ होंगी। 19 को फिजिक्स, 20, 21 को फिजिक्स व केमिस्ट्री, 22, 23 व 25 को कम्प्यूटर साइंस (आईपी), 26 को बायोलॉजी व साइकोलॉजी, 27 को बायोलॉजी व जियोग्राफी, 28 को बायोलॉजी, जियोग्राफी व म्यूजिकल वोकल, पहली मार्च को होम साइंस, फिजिक्स व केमिस्ट्री तथा दो मार्च को केमिस्ट्री की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मार्च, 2019 में संचालित की जाने वाली प्रदेश के समस्त स्कूलों के दसवीं कक्षा के प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा 21 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक समस्त विद्यालयों के लॉगइन आईडी पर अपलोड कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App