अश्विनी लोहानी को एयर इंडिया की कमान

By: Feb 20th, 2019 12:08 am

केंद्र सरकार ने दो साल के अंदर दूसरी बार रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी लोहानी को एयर इंडिया का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। सरकार ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। लोहानी पद संभालेंगे। सूत्रों ने बताया कि नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने एक साल के कार्यकाल के लिए लोहानी की वापसी को मंजूरी दी। एयर इंडिया में लोहानी का पहला कार्यकाल अगस्त, 2015 से अगस्त, 2017 तक था, जिस दौरान एयर इंडिया ने कई साल बाद पहली बार वित्त वर्ष 2017 में 105 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ कमाया था। इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के 1980 बैच के अधिकारी लोहानी अगस्त, 2017 में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे और वह दिसंबर, 2018 में इस पद से सेवानिवृत हुए थे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के नाते उनके सबसे पहले फैसलों में से एक उपहारों, रस्मी स्वागतों और विदाई समारोहों पर रोक लगाना था। भारत की सबसे तीव्र ट्रेन-18 का श्रेय भी उन्हीं को  जाता है। लोहानी 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला की जगह लेंगे, जो इसी महीने के प्रारंभ में आरएन चौबे की सेवानिवृति के बाद नागर विमानन सचिव नियुक्त किए गए थे। वह आईटीडीसी के अध्यक्ष और राष्ट्रीय राजधानी में रेल संग्रहालय के निदेशक भी रह चुके हैं। रेलवे के वरिष्ठतम नौकरशाह के रूप में लोहानी उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App