असम में जहरीली शराब पीने से अब तक 143 की मौत

By: Feb 24th, 2019 9:17 pm

गुवाहाटी –असम में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार असम से गोलाघाट जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 85 लोगों की मौत हुई है, जबकि सीमावर्ती जोरहाट जिले में 58 लोगों की मौत हुई है और यह आंकड़ा बढ़कर पिछले चार दिनों में 143 हो गया है सूत्रों ने बताया कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि सौ से अधिक लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती है जिनमें से कुछ ही हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार पहले की तुलना में मरीजों की हालत अब थोड़ी बेहतर हुई है और मरीजों को अस्पतालों से घर जाने के लिए छुट्टी दी जा रही है। राज्य के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने रविवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। आबकारी विभाग ने जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद राज्य भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया है। उधर, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा अस्पताल में भर्ती लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।  इस घटना की बहुपक्षीय उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गयी है और शराब के नमूने लेकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब पीने से पहली मौत की सूचना गोलाघाट जिले के हलमीरा चाय बगान वाले इलाके से 21 फरवरी की रात आयी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App