आखिर आपके लाड़ले का दिल है…

By: Feb 14th, 2019 12:03 am

शिमला -प्रदेश के बच्चांे के दिल कितने स्वस्थ है इस पर प्रदेश के पांच जिलों मंे अब शोध होने वाला है। भारत सरकार चाइल्ड हार्ट स्टेटस पर रिसर्च करने वाली है। जानकारी मिली है कि इसकी शुरूआत शिमला से की जाएगी। जिसमंे प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को ये जिम्मंेदारी सौंपी जाने वाली है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने बच्चांे के दिल की विभिन्न बीमारी पर शोध करने के  लिए एक प्रस्ताव आइसीएमआर यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को भ्ीा भेजा गया था। जिसे मंजूर किया गया है। सूचना है कि पहले भी ये प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन ये पास नहीं हो पाया था अब नए स्तर से भेजे गए प्रस्ताव को पास करने की जानकारी है। जिसमंे कार्यक्रम की शुरूआत शिमला से की जाने वाली हैे। हालांकि स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत बच्चांे के स्वास्थ्य जांच मंे कई बच्चे बीमार निकले थे। और उनके आगामी इलाज के लिए उन्हे आईजीएमसी भेजा गया था लेकिन इस बार किया जो सर्वे ये बताएगा कि प्रदेश मंे दिल के छेद वाले बच्चांे की वर्तमान स्थिती क्या है?  इस स्टडी को एक वर्ष मंे पूरा किया जाएगा जिसमंे पहले पंाच जिला अस्पतालांे मंे दिल मंे छेद वाले बच्चांे का डाटा कलेक्ट किया जाएगा। इसमंे ये भी सामने लाने की कोशिश की जाएगी कि कहीं निम्न वर्ग के बच्चांे के अभिभावक उनके बच्चांे मंे दिल का रोग निकलने मंे उनका इलाज करवाने बड़े अस्पताल आ रहे हैं या नहीं? इन तमाम तथ्यांे के उपर तैयार की जाने वाली ये स्टडी प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के साथ भारत सरकार को भी भेजी जाने वाली है।

किस क्षेत्र से कितने बच्चे आ रहे, लगेगा पता

बताया जा रहा है कि एनएचएम के तहत प्रदेश मंे इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जाने वाला है। जिसमंे ये जाना जाएगा कि प्रदेश मंे कितने बच्चे दिल मंे छेद के  रोग से ग्रसित हैं और उनका इलाज कहां हो रहा है। किस क्षेत्र से कितने बच्चे दिल के  रोग को लेकर हर वर्ष नए पहचाने जा रहे हैं इस पर प्रदेश मंे स्टडी की जाने वाली है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App