आतंकवाद पर महत्वपूर्ण बात होगी भारत-सऊदी अरब के बीच

By: Feb 20th, 2019 12:27 pm

आतंकवाद पर महत्वपूर्ण बात होगी भारत-सऊदी अरब के बीच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शाहज़ादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के बीच बुधवार को आतंकवाद के खिलाफ जंग को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होगा। सऊदी अरब के शाहज़ादे भारत की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार शाम को यहाँ पहुँचे। प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर स्वयं हवाईअड्डे पर मेहमान नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह भी वहां मौजूद थे।सऊदी अरब के शाहज़ादे का आज यहाँ राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राजकीय स्वागत किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री ने उनकी अगवानी की। शाहज़ादे सलमान ने इस अवसर पर भारत एवं सऊदी अरब के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने का संकल्प जताया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, सऊदी शाहज़ादे श्री मोदी के निमंत्रण पर भारत आये हैं। भारत का यह उनका पहला सरकारी दौरा है। प्रधानमंत्री के साथ उनकी शिष्टमंडल स्तर की बैठक हैदराबाद हाऊस में होगी। श्री मोदी सऊदी अरब के शाहजादे के सम्मान में भोज देंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में भारत, पाकिस्तान में सरकारी पनाह में सक्रिय आतंकवादी समूहों के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगा। सऊदी शाहज़ादे राष्ट्रपति भवन में श्री कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App