इराक में अर्धसैनिक बलाें ने आतंकवादियों से 30 नागरिकों को बचाया

By: Feb 14th, 2019 10:23 am

इराक में अर्धसैनिक बलाें ने आतंकवादियों से 30 नागरिकों को बचाया

इराक के मध्य प्रांत सलाउद्दीन में एक पहाड़ी इलाके में बुधवार को अर्धसैनिक बल हशद शाबी ने लगभग 30 नागरिकों को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) से बचाया।हशद शाबी की ओर से जारी बयान के अनुसार सलाउद्दीन के पूर्वी हिस्से में मखौल पर्वत पर शिकार पर जाने के दौरान करीब 30 नागरिक आईएस आतंकवादियों की गिरफ्त में आ गए जिसके बाद आतंकवादियों और नागरिकों के बीच झड़प शुरू हो गई।बयान में कहा गया कि हशद शाबी की 88 वीं ब्रिगेड की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची और चरमपंथी आतंकवादियों का सामना किया, इस दौरान भागने से पहले से दो आतंकवादी घायल हाे गये।
इराकी सुरक्षा बलों के 2017 के अंत में आईएस के आतंकवादियों को देश भर में पूरी तरह से हरा देने के बाद इराक में सुरक्षा स्थिति में नाटकीय रूप से सुधार हुआ। आईएस के बचे आतंकवादी तब से शहरी या बीहड़ क्षेत्रों में फैल गये या फिर से संगठित हो गए और आतंकवादियों ने समय-समय पर अभियानों के बावजूद सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ हमले किए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App