इलाहाबाद में अखिलेश को नो एंट्री पर बवाल

By: Feb 13th, 2019 12:15 am

सपाइयों का सदन से सड़क तक हंगामा, पुलिस लाठीचार्ज में पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव घायल

लखनऊ  -समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए योगी सरकार ने मंगलवार को प्रयागराज जाने से रोक दिया। इससे गुस्साएसपा समर्थकों ने सदन से सड़क तक हंगामा किया।  अखिलेश यादव को मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने उस समय रोक लिया, जब वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सपा समर्थित छात्रसंघ के एक कार्यक्रम में भाग लेने प्रयागराज जा रहे थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनके समर्थकों की सुरक्षाकर्मियों के साथ नोक-झोंक और धक्का-मुक्की हुई। सपा अध्यक्ष को एयरपोर्ट पर रोके जाने की सूचना मिलते ही विधानसभा और विधानपरिषद में सपा सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं हवाई अड्डे के बाहर और सपा मुख्यालय पर पार्टी समर्थकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। अखिलेश यादव ने  ट््वीट कर कहा कि बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकने का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है। एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है। उधर, जिला प्रशासन की दलील थी कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम कुलपति की अनुमति के बिना हो रहा था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विवि प्रशासन ने श्री यादव के निजी सचिव को पत्र लिखकर कहा था कि बगैर अनुमति के आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री का आगमन तर्कसंगत नहीं होगा। उधर, सपा सूत्रों का कहना है कि अखाड़ा परिषद ने श्री यादव को 2013 में संपन्न कुंभ के सफल आयोजन पर सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था। श्री यादव की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा सरकार ने उन्हें रोके जाने का कुचक्र रचा।  विधानसभा में सपा अध्यक्ष को रोके जाने की विपक्षी सदस्यों ने एक सुर में निंदा की और इस अघोषित आपातकाल करार दिया। उधर, प्रशासन द्वारा लिए गए इस ऐक्शन के खिलाफ  प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एसपी गुट के नेता और उनके समर्थक आग बबूला हो गए और पथराव शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उपद्रवियों पर ऐक्शन लिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला से एसपी सांसद धर्मेंद्र यादव घायल हो गए। कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App