ईरान में आईएस से संबंध के अारोप में सात गिरफ्तार

By: Feb 11th, 2019 10:16 am

ईरान में आईएस से संबंध के अारोप में सात गिरफ्तार

ईरान ने आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध होने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ईरान के खुफिया विभाग के मंत्री मोहम्मद अलावी ने रविवार को यह जानकारी दी।ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए ने श्री अलावी के हवासे से कहा, “शुक्रवार रात आईएस के संबंधित दाइस आतंकवादी समूह से संबंध होने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान कर ली गयी है।”श्री अलावी ने कहा कि ईरान सरकार देश के दुश्मनों की गतिविधियों पर बारीक नजर बनाये हुए है। दूसरे आतंकवादी समूहों से संबंधित कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।इस्लामिक क्रांति की विजय की वार्षिकी समारोह को देखते हुए ईरान में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App