उ.कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर जल्दबाजी नहीं: ट्रम्प

By: Feb 20th, 2019 10:32 am

उ.कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर जल्दबाजी नहीं: ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि उसने कोई परमाणु परीक्षण नहीं किया है। श्री ट्रम्प ने कहा, “मैंने कोई समय निर्धारित नहीं किया है। मैं जल्दबाजी में नहीं हूं। कोई परीक्षण नहीं हुआ है। अभी तक कोई परीक्षण नहीं हुआ है इसलिए मैं जल्दबाजी में नहीं हूं।” उन्होंने कहा कि वह और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन ने मेरे और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के आगामी शिखर सम्मेलन के प्रत्येक पहलू पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी बातचीत करेंगे।  उल्लेखनीय है कि श्री ट्रम्प और श्री उन का दूसरा शिखर सम्मेलन वियतनाम की राजधानी हनोई में निर्धारत है। इन दोनों नेताओं के बीच पहला शिखर सम्मेलन जून 2018 सिंगापुर में हुआ था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App