एचपीयू में नामाकंन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नहीं भरा पत्र

By: Feb 14th, 2019 12:04 am

शिमला -हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों ने चुनाव के मध्यनजर रणनिती बनाना तैयार तो कर दिया है, लेकिन नामांकन पत्र भरने के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम नहीं दिया। विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारी चुनाव में अपने -अपने पसंदीदा नेताओं को चुनाव में खड़ा करना चाहते है। यह भी एक कारण रहा कि नामाकंनके पहले दिन उलझन में रहे नोताओं में किसी ने भी नामाकंन पत्र में अपना नाम दर्ज नहीं किया। हालांकि इस दौरान विभिन्न कर्मचारी गुटों ने गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए , लेकिन इन्हें भरकर जमा नहीं करवाया। अब उम्मीदवार गुरुवार को अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।  नामांकन पत्र गुरूवार को शाम चार बजे तक भरा जा सकता है। इसके बाद 15 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे तक नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और इसी दिन शाम चार बजे तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 16 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद इसी दिन शाम को चार बजे तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान 21 फरवरी को होगा। उधर, चुनावों के दृष्टिगत अलग-अलग कर्मचारी गुटों ने बुधवार को बैठक कर चुनावी रणनीति तय की और प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App