एपीजे आईएमटीसी में अवेयरनेस कैंप

By: Feb 13th, 2019 12:01 am

जालंधर। एपीजे आईएमटीसी में डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी व गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सहयोग से इंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कैंप (ईएसी) आयोजित किया गया। पहले दिन डा. राजेश बग्गा ने इस कैंप की महत्ता के बारे में छात्रों को जागरूक किया। पहले दिन के रिसोर्स पर्सन सीएस प्रियंका भाटिया व डा. आशीष अरोड़ा थे। सीएस प्रियंका भाटिया ने युवाओं को बिजनेस कम्प्लायंस के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने युवाओं को ऐसे वेंचर के बारे में जागरूक किया, जिनमें नामात्र लीगल काम्प्लेक्सिटी हो। उन्होंने युवाओं को एमएसएमई रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समझाई। उन्होंने बताया कि किस तरह वे अपने ऑनलाइन प्रोसेस द्वारा अपना कीमती समय व विभिन्न प्रकार के खर्च को बचा सकते हैं। डा. आशीष अरोड़ा ने बच्चों के साथ इंटरेक्ट करते हुए उनको सफल इंटरप्रेन्योर बनने के लिए प्रेरित किया व उसके मंत्र बताए। अंत में डा. राजेश बग्गा ने रिसॉर्स पर्सन का धन्यवाद किया।

फरीदाबाद को ईएसआईसी मेडिकल कालेज की सौगात

प्रधानमंत्री ने फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर फरीदाबाद में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, राज्य के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह और विधायक सीमा त्रिखा उपस्थित थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App