कलाग्राम के सौंदर्यीकरण की तैयारी

By: Feb 10th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -चंडीगढ़ प्रशासन जल्द ही मध्यमार्ग स्थित कलाग्राम का कायाकल्प करने जा रहा है। यह पहले से और भी बेहतर बनाने और पर्यटकों को आकर्षित करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।  इस बारे में एडवाइजर मनोज परिदा कलाग्राम पहुंचे और इसका दौरा किया। उन्होंने इस मौके पर कलाग्राम के बेहतरीकरण को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों से चर्चा की। बीते दिनों प्रशासक ने यूटी सचिवालय में हुई मीटिंग के दौरान इच्छा जताई थी कि टैगोर थियेटर की तर्ज पर शहर में एक और बड़ा थियेटर होना चाहिए। एडवाइजर ने प्रशासक की इस इच्छा को जल्द पूरा करने की योजना बनाई है। वहीं कलाग्राम में स्कल्पचर म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा तराशी गई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।  इसी तरह यहां प्री-फेब्रीकेटिड 200 स्टॉल भी स्थाई तौर पर तैयार कर दिए जाएंगे। आर्टिस्टों के रहने के लिए यहां डोरमेटरी व अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। कलाग्राम में हर साल मेला लगता है, जिसमें कई सारे स्टॉल लगते हैं। कला एवं संस्कृति को इससे बढ़ावा मिलता है। हर साल नार्थ जोन कल्चरल सोसायटी यहां मेला लगाने के लिए डेढ़ से दो करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि लेती है। अब प्रशासन ने फैसला किया है कि कलाग्राम में जिस जगह स्टॉल लगते हैं, वहां स्थाई तौर पर 200 या इससे कुछ अधिक स्टॉल बना दिए जाएं। प्री-फ्रेब्रिकेटिड स्टॉल्स को हटाने की जरूरत नहीं होंगी। हस्तशिल्प या अन्य चीजों को जो इन स्टालों पर लगाना चाहते हैं, उन्हें यह मेले के दौरान आबंटित किए जा सकें। इससे चंडीगढ़ प्रशासन को रेवेन्यू भी मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App