काइस की धाक्पो मोनेस्ट्री सुलगी

By: Feb 14th, 2019 12:15 am

सोने-अष्टधातु की मूर्तियां शिकार, शार्ट सर्किट से सुलगी चिंगारी, 35 लाख नुकसान

कुल्लू  – बुधवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब दस किलोमीटर दूर काइस  गांव में बनी धाक्पो शेडरुपलिंग मोनेस्ट्री में आग लग जाने से यहां लाखों की संर्पत्ति राख हो गई है। मोनेसट्री की पांचवी ंमंजिल में यह हादसा पेश आया है। पांचवी मंजिल के पांच कमरों में रखा पूरा का पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 35 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार इस घटना में बौद्ध गुरू की तीन सोनें और अष्टधातु की मूर्तियां जलकर राख हो गई है, जबकि इसके साथ ही धार्मिक ग्रंथ भी जलकर राख हो गए हैं। वहीं, बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का कमरा भी जल गया है दमकल विभाग कुल्लू के  प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि उपरोक्त सामान के साथ साथ सोफे, गद्दे और खाने पीने आदि की तमाम सामग्रियां भी इस घटना में जलकर राख हो गई है, जिसमें करीब 35 लाख का नुक्सान हुआ। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम और स्थानीय लोगों के प्रयास से एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को जलने से बचाया गया है। उन्होंने कहा कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।   घटना ऊपरी मंजिल में पेश आई, जिसके चलते कुछ भी सामान बाहर निकालने का कोई मौका नहीं मिल पाया।  क्षेत्र के लोग अपने अपने घरों से गोंपा की ओर भागे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बौद्ध भिक्षुओं ने भी आग पर काबू पाने में पूरी जान लगा दी, जिसके चलते आग पर काबू पाया जा सका है। लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी भी दिखी कि दमकल विभाग देरी से पहुंचा।  उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने अग्किंड की पुष्टि की है। पटवारी और कानूनगो को घटना स्थल की और भेज दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App