किडनी से संबंधित बीमारियों से बचाव पर टिप्स

By: Feb 9th, 2019 12:01 am

जालंधर। इंडिया किडनी अस्पताल एवं डायलिसिस सेंटर, जो कि जालंधर के लाजपत नगर सात लिंक रोड पर स्थित है। इंडिया किडनी अस्पताल एवं डायलिसिस सेंटर के एमडी एवं प्रमुख नैफरोलॉजिस्ट डा. रघुवेंद्र सिंह ने वार्ता के दौरान किडनी से संबंधित बीमारियों एवं उसके बचाव के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि किडनी की अगर सही ढंग से देखरेख की जाए तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। सही खान-पान एवं नियमित व्यायाम एवं नियमित चैकअप से आप किडनी रोग से दूर रह सकते हैं। डा. रघुवेंद्र सिंह ने बताया कि इंडिया किडनी अस्पताल एवं डायलिसिस सेंटर जो (आईएसओ 9001:2015) प्रमाणित अस्पताल है। एनएबीएच (नैभ) द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसमें किडनी रोग की देखभाल, हेमोडायलिसिस,  हेमोडायफिटटे्रशन, आर्थो सर्जरी, जोड़ों का बढ़ना, अल्ट्रासोनोग्राफी, स्त्री रोग, बांझपन जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। डा. रघुवेंद्र ने बताया कि हमारा अस्पताल ईएसएचएस, सीजीएचएस, बीजीएसएसएस, ईएसआई, एमडी इंडिया आदि संस्थाओं से प्रमाणित है एवं कई कैशलैश कंपनियों के साथ भी इसका गठबंधन है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App