किसानों के उत्थान के लिए गॉडफ्रेफिलिप्स को सम्मान

By: Feb 27th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़़। निर्धन किसानों के जीवन में व्यापक बदलाव लाने की दिशा में गॉडफ्रेफिलिप्स को प्रतिष्ठित छठे वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर गोल्ड अवार्ड 2018 से नवाजा गया है। यह पुरस्कार कंपनी की सीएसआर प्रमुख वैशाली-डे ने प्राप्त किया। गुंटूर जिले के सीमावर्ती इलाकों में तंबाकू की खेती में जुटे निर्धन किसानों के जीवन को बदलने में कंपनी की सीएसआर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। पांच एकड़ तक की भूमि के यह किसान सूखे और सिंचाई के पानी के लिए जूझते रहे हैं, इसलिए साल में वे एक ही फसल पर आश्रित रहे । यही किसान मौसमी रोजगार, कम आय, बढ़ते कर्ज और सस्ती श्रमिक आय के कारण जाल में फंसते रहे। इन मुद््दों के अलावा सामाजिक असुरक्षा, स्वच्छता का अभाव, शिक्षा का अभाव, बाल श्रम इन किसानों के समाज का हिस्सा बनते रहे। कंपनी के सीएसआर प्रोग्राम के माध्यम से इन किसानों तक स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता और सेहत के प्रति जागरूकता, बाल शिक्षा को प्रोत्साहन, बाल श्रम की समाप्ति पर बल दिया गया, जिससे कि यहां व्यापक बदलाव देखने को मिले। इसी कड़ी में किसानों में वित्तीय निर्भरता लाने के लिए फामर्स को-ओरपोरेटिव सोसायटियां गठित की गई, जिससे उनमें आत्मविश्वास जागृत हुआ। इस प्रयास से दो लाख से भी अधिक लाभार्थियों के जीवन में बदलाव आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App