कुलगाम में तीसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित

By: Feb 27th, 2019 12:01 am

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद से मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। सूत्रों के अनुसार कुलगाम में रविवार से किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। अलगावादियों ने किसी तरह की हड़ताल का आह्वान नहीं किया है, लेकिन दुकानें और व्यावायिक प्रतिष्ठान बंद रहें और सड़कों से वाहन नदारद रहें। हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों और बैंकों का कामकाज प्रभावित रहा। शैक्षणिक संस्थान सरकार की ओर से दो मार्च तक सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाए जाने तक बंद रहे। आंतकवादियों के साथ मुठभेड में एक पुलिस उपाधीक्षक और एक जवान शहीद हो गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App