कुल्लू में 170 ने दान किया खून

By: Feb 14th, 2019 12:08 am

लला मेमे फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित कैंप में मरीजों का जीवन बचाने को आए आगे

कुल्लू -लाहुल स्पीति व जिला कुल्लू में सक्रिय सामाजिक एवं धार्मिक संस्था लला मेमे फाउंडेशन की ओर से आयोजित वार्षिक रक्तदान शिविर में 170 रक्तदाताओं ने भाग लिया। यह रक्तदान शिविर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुल्लू के देवसदन में आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि कुल्लू एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने भाग लिया। शिविर की शुरुआत लला मेमे नाम से प्रसिद्ध लाहुल के बड़े आध्यात्मिक गुरु की पूजा से आरंभ की गई। संस्था के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा ने बताया कि विगत आठ वर्षों से इसी दिन लला मेमे की पुण्यतिथि से ठीक दो दिन पहले रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी आईटीआई शमशी, डाइट जरड, संस्कृत कालेज कुल्लू, हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी, नेपाली समुदाय के लोग, लाहुल-स्पीति छात्र संघ, ट्राइबल छात्र कल्याण संघ, आशियां समूह पतलीकूहल, हिमालयन रोवर्स ओपन , सोबर युवक मंडल जेटेढ, नेहरू युवक केंद्र के सदस्यों ने रक्तदान शिविर में भाग किया। उन्होंने सभी को शिविर को सफल बनाने में व सहयोग के लिए आभार जताया। वहीं, बुधवार को रक्तदान शिविर में कुल्लू के स्थानीय निवासी ओमप्रकाश आड़ ने 99 बार रक्तदान किया और प्रण किया कि वह अपना सौवां रक्तदान भी अगले वर्ष लला मेमे फाउंडेशन के इसी कैंप में करेंगे। वहीं, इस मौके पर एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने छात्रों और युवाओं को कहा कि वे यदि रक्तदान को जीवन का अंग बनाएं। कार्यक्रम में मनाली के प्रेम ठाकुर ने 63वीं बार रक्तदान किया। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डा. चंद्रमोहन परशीरा ने भी संबोधित किया। वहीं, रक्तदान शिविर के साथ आंखों का भी निःशुल्क उपचार किया गया। इस मौके पर स्थानीय वार्ड के पार्षद तरुण विमल, डाक्टर पीडी लाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App