कृषि विभाग ने किसानों को बांटी फ्री किट

By: Feb 14th, 2019 12:04 am

ऊना -खेती की बारीकियों के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग और आत्मा परियोजना ने संयुक्त रूप से रामपुर में आज एक जागरूकता शिविर लगाया। इस अवसर पर 500 किसानों को निःशुल्क किट प्रदान की गई। एकदिवसीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने और कीटनाशकों का कम से कम प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर किसान आधुनिक तरीके से खेती करे, तो कम लागत में भी अधिक उत्पादन कर सकता है। किसानों के लिए सरकार कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जयराम सरकार ने इस बार बजट में आलू की फसल का बीमा करने की घोषणा की है। इस घोषणा से ऊना के हजारों किसानों को लाभ होगा क्योंकि जिला में लगभग आठ सौ हेक्टेयर भूमि पर आलू की खेती होती है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी शिकायतें और सुझाव एपीएमसी को दे सकते हैं। बलबीर बग्गा ने कहा कि कृषि के अलावा भी प्रदेश सरकार स्वरोजगार को प्रोत्साहित कर रही है और इस दिशा में अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, युवा आजीविका योजना शुरू हुई, जिससे हजारों बेरोजगारों को लाभ पहुंचा और उन्हें अपना कारोबार शुरू करने में मदद मिली। इस अवसर पर उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंेद्र सरकार ने देश भर के छोटे व सीमांत किसानों के लिए यह योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इस योजना को लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है और 31 मार्च तक सभी किसानों को 2000 रुपए की पहली किस्त दे दी जाएगी। राकेश प्रजापति ने पात्र किसानों से इस योजना का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। शिविर में अलग-अलग विशेषज्ञों ने किसानों को जागरूक किया। आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. बीआर तक्खी ने प्राकृतिक खेती-खुशहाल योजना, बागबानी उपनिदेशक डा. सुधीर शर्मा ने बागबानी बारे, डा. सिन्हा ने सब्जी उत्पादन से संबंधित, डा. संजय ने कीटनाशकों बारे व डा. दीपाली कूपर ने पशुपालन से जुड़ी जानकारियां किसानों के साथ साझा की। इससे पहले कृषि उपनिदेशक सुरेश कपूर ने मुख्यतिथि का स्वागत किया और विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एडीसी अरिंदम चौधरी, भाजपा मंडलाध्यक्ष रमेश सहित ऊना विकास खंड के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App