चारधाम में हिमपात, ठंड बढ़ी

By: Feb 1st, 2019 12:01 am

उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, प्रशासन अलर्ट

देहरादून – उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड से देवभूमि के लोगों का जीना दुर्भर हो गया है। एक ओर जहां चारधाम में बर्फबारी हुई, वहीं निचले क्षेत्रों में जमकर मेघा बरसे। इससे राज्यभर में अधिकतम तापमान लगभग तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चौबीस घंटे के दौरान मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश व पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी है। साथ ही देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है। उधर, बागेश्वर के कपकोट के वाछम और रिखाड़ी में करीब 5-6 फुट तक बर्फ पड़ी। वहीं,  केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हिमपात हो रहा है। वहीं, देवभूमि के हिमपात वाले इलाकों में बसे चकराता क्षेत्र के करीब पचास गांवों में जनजीवन पटरी पर नहीं आ पा रहा है। दस दिन से पेयजल, सड़क की समस्याओं ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रखी हैं। पशुपालकों के सामने सबसे बड़ी समस्या पशुओं के चारे लाने की है।  बाजार से सामान लाने को ग्रामीणों को बर्फ पर कई किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। वहीं, जोशीमठ- औली मार्ग को खोलने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। लोनिवि ने इस सड़क को खोलने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। साथ ही, जेपी से भी सड़क से बर्फ हटाने के लिए मदद मागी गई है। लोनिवि ने 25 कर्मचारियों को भी सड़क से बर्फ हटाने में लगाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App