चौपाल आईटीआई में 200 से ज्यादा छात्र टेंशन में

By: Feb 14th, 2019 12:04 am

चौपाल –औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चौपाल में स्टाफ  न होने के कारण वहां पर प्रशिक्षण ले रहे 200 से अधिक छात्रों (प्रशिक्षुओं) को काफी दिक्कत पेश आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई चौपाल में मोटर मेकेनिक, इलेक्ट्रीशिन, मेकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, पंप आपरेटर, सर्वेयर, कोपा, डीएमसी, कटिंग सेविंग, एसओटी एमरॉयडर सहित कुल नौ ट्रेड है। इन नौ ट्रेडों में से सात अनुदेशकों (इंस्ट्रक्टर) के पद काफी समय से खाली पड़े हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चौपाल स्टाफ  न होने के कारण यहां पर प्रशिक्षण ले रहे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो चला है। स्थानीय जनता ने आईटीआई में उक्त पड़े रिक्त पदों को भरने की वर्तमान व पूर्व सरकार से कई मर्तबा गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी लोगों की इस मांग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जानकारी के अनुसार  आईटीआई चौपाल में उपमंडल के विभिन्न भागों से लगभग दो सौ प्रशिक्षुओं ने विभिन्न ट्रेडों में दाखिला लिया है लेकिन स्टाफ  न होने के कारण उनका समय और पैसा दोनो बर्बाद हो रहे है। चौपाल आईटीआई में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों ने कहा कि उन्हें एक वर्ष आईटीआई में दाखिला लेकर होने को है। स्टाफ  के अभाव में उन्हें मुश्किल हो रही है। विभिन्न ट्रेडों में दाखिल छात्रों ने कहा कि उन्हें साल के कुल 16 हजार रुपए सरकार को देने है। ऐसे में स्टाफ  न होने के कारण उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी तरह से अन्य ट्रेडों में भी उक्त आईटीआई से प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व प्रधान हरिनंद मेहता, अधिवक्ता धीरेंद्र चौहान, युवा सामाजिक कार्यकर्ता शिवलाल भोटा, व्यापार मंडल अध्यक्ष चौपाल राजेश चंदेल, दीपक चंदेल, पूर्व पार्षद सत्या मधाइक सहित दर्जनों लोगों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र चौपाल में रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए। ताकि यहां पर शिक्षा ले रहे छात्रों का भविष्य बर्वाद होने से बच सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App