छोटी सी उम्र और स्पीड देखिए।

By: Feb 28th, 2019 1:41 pm

नेरचौक। मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र के महादेव गांव की श्रिया लोहिया ने देश की सबसे यंगेस्ट गो कार्टिंग रेसर बनने की उपलब्धि हासिल करके देश-विदेश में हिमाचल को गौरवान्वित किया है। श्रिया ने मात्र 10 साल की छोटी सी उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है। श्रिया ने मुंबई में फेडरेशन मोटर स्पोट्र्स क्लब ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल रोटैक्स चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया और देश की सबसे यंगेस्ट गो कार्टिंग रेसर बनीं। श्रिया इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली एकमात्र लड़की थी, जिसने लड़कों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए रिया को फेडरेशन के एनुअल अवार्ड समारोह में आउटस्टैंडिंग वीमन इन मोटर स्पोट्र्स के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। श्रिया इटली के अंतरराष्ट्रीय कोच मारको वारटोली से कोचिंग ले रही हैं और कोचिंग के लिए अभी हाल ही में वह इटली भी गई थीं। श्रिया मलेशिया में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App