जनमंच की तैयारियों में जुटा प्रशासन

By: Feb 2nd, 2019 12:05 am

कुल्लू—आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आरंभ किए जनमंच कार्यक्त्रम की कुल्लू जिला में नौंवी कड़ी में तीन फरवरी को सैंज के मुख्य मैदान में जनमंच आयोजित किया जाएगा। इसमें सैंज घाटी की 14 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं का निवारण किया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत तलाड़ा प्रथम, भलाण-द्वितीय, देवगढ़गोही, रैला, देउरीधार, शैंशर, शांघड़, गाडापारली, सुचैहण, बनोगी, दुशाहड़, धाउगी, कनौन और ग्राम पंचायत लारजी के निवासियों से शिकायतें आमंत्रित की गई हैं। ये शिकायतें पंचायत कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती हैं। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि पंचायत कार्यालय में काफी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इन जनशिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है तथा इन्हें ई-समाधान पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। तीन फरवरी को जनमंच कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के अधिकारी इन जनशिकायतों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिलाधीश ने बताया कि कर्मचारियों के स्थानांतरण, सरकारी नौकरी की मांग, अदालत में लंबित मामलों, नई स्कीमों की मांग और उद्घाटनों से संबंधित मांगें जनमंच के लिए स्वीकार नहीं की जाती हैं। उन्होंने बताया कि कई विभाग क्षेत्र में प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित करके लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर रहे हैं। उपायुक्त ने सैंज घाटी की 14 पंचायतों के निवासियों से जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App