जातिवाद पर विवाद

By: Feb 1st, 2019 12:05 am

– लक्की, रोहड़ू, शिमला

हमारा देश एकमात्र ऐसा देश है जहां पर सभी धर्मों तथा संप्रदायों के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं तथा जहां पर देश के प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार प्राप्त है। बीते दिन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में जातिवाद की एक बहुत ही दुःखद घटना देखने को मिली, जिसमें एक निर्दोष के साथ हुए अत्याचार का मामला हमारे समक्ष प्रस्तुत हुआ है। आखिर हम कौन से समाज में रह रहे हैं, जहां जाति के नाम पर इनसान ही इनसान का परम शत्रु बनता दिखाई दे रहा है, आखिर क्यों हम इनसानियत नहीं समझ पा रहे हैं और क्यों इतने क्रूर बनते जा रहे हैं।  मेरे विचार से सर्वप्रथम हमें स्वयं की मानसिकता और स्वभाव परिवर्तन करना होगा और प्रशासन को भी इस विषय के प्रति उचित कदम उठाना होगा। यदि जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर इसी तरह से भेदभाव निरंतर बढ़ता रहा तो सोने की चिडि़या कहे जाने वाला भारत देश एक दिन जातिवाद के दलदल में लिपट कर रह जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App