जियोन लाइफ साइंस पुलिस को देगा गाड़ी

By: Feb 14th, 2019 12:04 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के उद्योगपति सीएसआर के तहत तो कई सामाजिक कार्य कर ही रहे हैं साथ ही पुलिस को सुविधाएं मुहैया करने में भी पीछे नहीं हटते। हाल ही में एसपी के साथ बैठक मंे रामपुरघाट स्थित दवा उद्योग जियोन लाइफ साइंस ने पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए एक वाहन देने की घोषणा की है। इससे पूर्व मेनकाइंड फार्मा भी पुलिस को एक गाड़ी डोनेट कर चुका है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के कुछ उद्योगपति सामाजिक सरोकार से कभी पीछे नहीं हटते। साथ ही शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस को हरसंभव सहयोग देते रहते हैं। गत दिनों गोंदपुर के चैंबर हाउस मंे एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के साथ उद्योगपतियों की एक बैठक हुई। इसमें नगर के जाने माने उद्योगपति शामिल हुए। इस बैठक के दौरान एसपी सिरमौर से कई विषयों पर बातचीत हुई। इस दौरान एसपी सिरमौर ने कहा कि पुलिस जनता की मदद के लिए बिना सुविधाओं के भी हर समय तत्त्पर रहती है। सुविधाओं की कमी की बात कहने पर जियोन लाइफ साइंस के एमडी सुरेश गर्ग ने कहा कि वह पुलिस को एक वाहन देने की घोषणा करते हैं, ताकि उन्हें शहर की सुरक्षा में कोई दिक्कत न हो। जिसके लिए एसपी सिरमौर ने भी उनका आभार प्रकट किया। एमडी सुरेश गर्ग ने कहा कि वह जल्द ही पुलिस को वाहन सौंप देंगे।  गौर हो कि इससे पूर्व मेनकाइंड फार्मा के निदेशक बीडी त्यागी ने भी पुलिस को एक वाहन डोनेट किया है। अब जियोन लाइफ साइंस ने शहर की सुरक्षा के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App