जुखाला में रोका सीएम का काफिला

By: Feb 21st, 2019 12:10 am

सामाजिक संस्था ने सड़क के गड्ढों से मांगा स्थायी समाधान

जुखाला -मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एकदिवसीय दौरे के दौरान सामाजिक संस्था ग्लोबल ज्यूरिस्ट ने बुधवार सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला उस समय सड़क पर पड़े गड्ढों के पास रोक दिया, जब वह जुखाला में जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। सामाजिक संस्था लोबल ज्यूरिस्ट के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रजनीश शर्मा की अगवाई में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत करवाया। गौरतलब है कि संस्था के लोगों ने ब्रह्मपुखर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडे़ जानलेवा गड्ढों को समय पर न भरने व उक्त जगह पर डंगों का निर्माण व भूमि मालिकों को मुआवजा न मिलने को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव करने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद विभाग ने  गड्ढों को रातोंरात मिट्टी व रेट से भर दिया था, जिसको लेकर स्थानीय लोगों व संस्था के अधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से इसका स्थायी समाधान करनी की मांग की।  इस पर मुख्यमंत्री ने वहां पर खुद अपनी कार से उतर कर लोगों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उसी समय संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। संस्था ने मुख्यमंत्री से इस मार्ग पर घ्याना व जब्बल गांव में बनी पुली की खस्ताहालत को भी दरुस्त व चौड़ा करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस मार्ग से रोजाना हजारों की तादाद में सैलानी व सीमेंट उद्योग की गाडि़यां जाती हंै और आए दिन यहां पर हादसे व जाम लगा रहता है, जिससे निजात पाने के लिए जल्द से जल्द इन पुलों की चौड़ाई बढ़ानी पड़ेगी। इस मौके पर ग्लोबल ज्यूरिस्ट संस्था के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता व समाजसेवी रजनीश शर्मा, विजय, प्रेम सिंह, रोशन लाल, मनीष, सदा राम, काला राम,  दीप, सरस्वती देवी व कमला देवी सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App