जुड़वां बच्चों की हत्या से उबला सतना, धारा 144 लागू

By: Feb 25th, 2019 12:01 am

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला के तेल कारोबारी के जुड़वां बच्चों की हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतर आए। बच्चों की निर्मम हत्या के बाद सूबे में सियासत भी शुरू हो गई। बीजेपी ने इस घटना का हवाला देकर सीएम कमलनाथ का इस्तीफा मांग लिया, तो वहीं कांग्रेस सरकार के मंत्री ने यूपी के बांदा में बच्चों की हत्या का हवाला देकर सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर डाली। सतना जिला के चित्रकूट में 12 फरवरी को सद्गुरु सेवा ट्रस्ट एसपीएस स्कूल की बस में सवार तेल व्यवसायी ब्रजेश रावत के दो मासूम जुड़वां बच्चों देवांश और प्रियांश को अगवा कर लिया गया था। इसके बाद बदमाशों ने रावत से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी, लेकिन 20 लाख फिरौती देने के बावजूद मासूम बच्चों के शव रविवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की यमुना नदी के बबेरू घाट से बरामद हुए। हत्या के इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। खींचतान, आरोप प्रत्यारोप की सियासत के बीच सतना और चित्रकूट में सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के सामने तोड़- फोड़ शुरू हो गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने टायरों में आग लगाने और साथ-साथ प्रशासन पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाने शुरू कर दिए। इस घटना के बाद चित्रकूट छावनी में तबदील हो गया है, तो वहीं आरोपियों के घरों को भी सील कर दिया गया है। वहीं हालात को देखते हुए डीएम ने कह दिया कि पत्थर मारें तो एलएमजी माउंट करिए। गाडि़यों में आर्म्स रखें। फिलहाल इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App