जुब्बल में सड़क कम, दलदल ज्यादा

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

रोहडू -प्रदेश भाजपा सरकार और मौज़ूदा विधायक जुब्बल में विकास के कार्य को पीछे धकेल रहे है । एक साल से अधिक समय बीत जाने पर भी जुब्बल बाज़ार के मुख्य रोड के हालत ऐसे है कि लोग गाड़ी में तो दूर पैदल भी नहीं चल पा रहे। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने वर्ष 2016 में नाबार्ड विधायक प्राथमिकता के तहत इस रोड को चौड़ा करने, मेटलिंग और टायरिंग के लिए तीन करोड़ 29 लाख 89 हज़ार रुपए की धनराशि स्वीकृत थी उसके अलावा  विधायक प्राथमिकता के तहत जुब्बल बाज़ार के पुल के लिए दो करोड़ 23 लाख  40 हज़ार की धनराशि  स्वीकृत करवाई थी और जिसका टेंडर भी लग चुका था। सड़क निर्माण का कार्य 2017 में कांग्रेस के कार्यकाल में तेज़ी से चल रहा था और 2018 में सता परिवर्तन होते ही विधायक व मुख्य सचेतक ने जानबूझ कर इस रोड को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जुब्बल युवा कांग्रेस ने सरकार का निंदा करते हुए कहा हैं कि स्थानीय विधायक  कुंभकर्ण की नींद सोए हैं। पूर्व संसदीय सचिव के समय के विकासात्मक कार्य को बीजेपी का ग्रहण लग गया हैं। वर्तमान मे विधायक स्वंय तो एक भी योजना नहीं ला पाए जो कार्य कांग्रेस ने शुरू किए उनको ठप्प करवा दिया। जुब्बल युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रमेश रपटा, हरीश तेजटा, लोकपाल शरखोलि, समन्वयक सन्दीप शर्मा, राकेश खोगटा, अरुण चौहान, कुणाल बिंनटा, कामेश चौहान ने इस इस सड़क की दुर्दशा के लिए मौजूदा विधायक व सचेतक को जिम्मेदार ठहराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App