जेसीसी का गठन न होने से पेंशनर्ज खफा

By: Feb 25th, 2019 12:02 am

बिलासपुर —पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद अभी तक जेसीसी का गठन न किए जाने पर गहरा दुख जताया है। एसोसिएशन का कहना है कि सुंदरनगर में आयोजित सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि पेंशनर्ज के लंबित मसलों के समाधान के लिए जल्द जेसीसी का गठन किया जाएगा, लेकिन न तो जेसीसी का गठन हो पाया और न ही लंबित मांगों को पूरा करने के लिए सरकार ने कोई दिलचस्पी ली है। इससे पेंशनर्ज में सरकार के प्रति भारी रोष पैदा हो गया है। यदि जल्द पेंशनर्ज के मसलों पर ध्यान न दिया गया, तो लोकसभा के मद्देनजर बड़ा निर्णय लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे। एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक रविवार को यहां धौलरा मंदिर बिलासपुर में संपन्न हुई, इसकी अध्यक्षता इसके प्रदेश अध्यक्ष एचआर वशिष्ठ ने की। बैठक में सर्वप्रथम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों और पिछली बैठक के बाद स्वर्ग सिधारे पेंशनरों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष एचआर वशिष्ठ, प्रदेश महासचिव हरि चंद गुप्ता, जगदीश, दिनेश डा. उपेंद्र गौतम, हुकम सिंह, ओपी गर्ग आदि मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App