जैश के आतंकियों का मारा जाना बड़ी कामयाबी : राजनाथ

By: Feb 19th, 2019 1:28 pm

Image result for rajnath

नई दिल्ली – गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों द्वारा ढेर किये जाने को बड़ी कामयाबी बताया है। श्री सिंह ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर इस संबंध में पूछे जाने पर कहा “हमारी सेना और सुरक्षा बलों के जवान सारे कामों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा और सेना के जवानों के लिए यह अच्छी कामयाबी है, बड़ी कामयाबी है।” उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इनमें एक रशीद गाजी भी शामिल है जिसे पुलवामा जिले में 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए हमले का मास्टर माइंड माना जा रहा था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App