डिस्पले बोर्ड लगा कर दें जानकारी

By: Feb 21st, 2019 12:01 am

पंचकूला के उपायुक्त ने बैठक में जारी किए अधिकारियों को आदेश

पंचकूला – सेक्टर-वन स्थित जिला सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सेवा केंद्र एवं सरल केंद्रों पर दी जा रही स्कीमों एवं सेवाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह ने की। डिजिटल हरियाणा सैल से उत्कर्ष विजय ने कार्यशाला में सेवाओं एवं स्कीमों के बारे में विस्तार से अवगत करवाने के अलावा छह अन्य नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें लाभ लेने वाले लोगों के लिए जागरूकता, हेल्पलाइन, ज्ञान प्रबंधन व्यवस्था आदि भी क्रियान्वित की जा रही है। इसमें केंद्रों का लाभ लेने वाले व्यक्ति के पास एसएमएस के माध्यम से कार्य पूर्ण होने की जानकारी एवं अनुभव के बारे में भी पता चलेगा तथा सरल केंद्रों पर किस तरह का व्यवहार मिला के बारे में भी पता चल सकेगा। उन्होंने कार्यशाला में अधिकारियों को कामों में तेजी लाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि सभी विभागों के काम पूरे होंगे, तो इससे आम जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा उन्होंने  विभागों की योजनाओं के प्रचार के बारे में भी कहा। उन्होंने इस बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी। उन्होंने कार्यशाला में कम से कम वेटिंग टाईम करने पर बल दिया गया, ताकि लोगों को इन केंद्रों पर तत्काल लाभ मिले। इस कार्यशाला में एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम रिचा राठी, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियता शिवराज सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैणी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App