डेढ़ किलो अफीम संग तीन धरे

By: Feb 2nd, 2019 12:01 am

सिरसा। हरियाणा की सिरसा सीआईए पुलिस ने  बेगू रोड पर तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से डेढ़ किलोग्राम अफीम बरामद की। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान राजस्थान के बुधराम,  संदीप और विनोद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से सप्लायर का नाम पता मालूम कर थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। प्रवक्ता के अनुसार सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार की एक टीम सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान बेगू रोड पर सच्ची दाढ़ी गेट के सामने नाथूसरी चोपटा की तरफ से आ रही एक बोलेरो गाड़ी की तलाशी के दौरान डेढ़ किलोग्राम अफीम बरामद हुई। शहर थाना में आरोपियों के खिलाफ मादक तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App