तृणमूल कांग्रेस के हंगामे के कारण लोकसभा में नहीं हुआ प्रश्नकाल

By: Feb 5th, 2019 12:51 pm

तृणमूल कांग्रेस के हंगामे के कारण लोकसभा में नहीं हुआ प्रश्नकाल

पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और स्थानीय पुलिस में टकराव एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के हंगामे के कारण लोकसभा में आज प्रश्नकाल नहीं हो पाया और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।पूर्वाह्न 11 बजे सदन के समवेत होने अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल आरंभ करने की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी को प्रश्न पूछने के लिए पुकारा। श्री त्रिवेदी ने प्रश्न पूछना आरंभ किया वैसे ही उन्हीं की पार्टी के कल्याण बनर्जी एवं अन्य सदस्य उठ कर सदन के बीचोंबीच आ गये और जोर जोर से नारे लगाने लगे -‘सीबीआई तोता है’ और ‘चौकीदार चोर है’। तृणमूल कांग्रेस के साथ तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य भी सदन के बीचोंबीच आ गये और उनके साथ नारेबाजी करने लगे।श्री त्रिवेदी ने एक लंबा पूरक प्रश्न पूछा और कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उसका उत्तर भी दिया। तभी तेज नारेबाजी से नाराज लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है। सीबीआई अपनी तरफ से जांच कर रही है। ना आपको सीबीआई पर विश्वास है, ना उच्चतम न्यायालय पर विश्वास है। खुद ही अपने से कुछ भी कहें और उसी को सही मानें, ऐसा नहीं चलता है। हर संस्था का अपना काम होता है। संसद को अपना काम करने दें। अपने बात ही सच मानें, ये बात नहीं चलेगी।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App