देव समाज कालेज में रोजगार मेला

By: Feb 10th, 2019 12:01 am

देश की नामी 21 कंपनियों ने नौकरी के लिए विद्यार्थियों के साक्षात्कार

चंडीगढ़ –विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को कुछ बेहतरीन कंपनियों में भर्ती होने का अवसर प्रदान करने के लिए देव समाज कालेज फॉर वुमन (डीएससीडब्ल्यू), सेक्टर-45 की करियर एंड प्लेसमेंट सैल की ओर से रोजगार मेला-2019 आयोजित किया गया।  इस मौके पर कालेज परिसर में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 21 कंपनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कुछ प्रमुख रिक्रूटर्स इस प्रकार रहे-एमेजॉन, टैक महिंद्रा, टाटा सर्विस, एविएटर्स हब, विंडो आईटी, लिओम इंटरनेशनल, एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस, एनआईआईटी, एप्रोफेस गु्रप, बी-डेस्क, इन्नोवेटिव निट्स, एंबिट जॉब कंसल्टेंट्स और अमरटेक्स आदि। भर्ती अभियान में विभिन्न कालेजों के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। विंडोज आईटी कंपनी ने उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए तीन राउंड आयोजित किए। एप्टीट्यूड राउंड के साथ शुरुआत हुई। प्लेसमेंट के लिए अंतिम साक्षात्कार आगामी महीनों में आयोजित किए जाएंगे। टेक महिंद्रा ने दो राउंड आयोजित किए और 19 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया और प्रतिवर्ष 1.8 लाख से 2.4 लाख रुपए के पैकेज की पेशकश की। टाटा स्ट्राइव ने 70 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया और आने वाले महीने में उन्हें अंतिम चयन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अमरटेक्स ने लिखित और समूह चर्चा आयोजित करके 60 इच्छुक स्टूडेंट्स को शॉर्ट लिस्ट करने के बाद, 37 छात्राओं को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया। इस  मौके पर देव समाज प्रबंधन समिति की सचिव डा. एग्निस ढिल्लों ने फेस्ट का उद्घाटन किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीएससीडब्ल्यू-45 की प्रिंसीपल डा. जसपाल कौर ने कहा कि हमारे कालेज की करियर और प्लेसमेंट सेल छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए व्यक्तिगत करियर सत्र आयोजित करती है, जिससे कि उन्हें विविध नौकरियों की तलाश और हर पहलू की जानकारी रहे। यह सैल छात्राओं के करियर निर्माण में निरंतर उनके साथ रहती है। इस तरह से यह सेल छात्राओं को उनके लक्ष्य हासिल करने में मदद करती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App