नन्हे वैज्ञानिकों ने समझाया विज्ञान

By: Feb 21st, 2019 12:04 am

सुमणीधार स्कूल में विज्ञान-गणित मेला, वार्षिक परीक्षाआंे की तैयारी को लेकर  किया गया आयोजन

मंडी -राजकीय माध्यमिक पाठशाला सुमणीधार में वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी को मद्देनजर रखते हुए वर्षभर बनाए गए मॉडलों को विज्ञान व गणित मेले में प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक उच्च मंडी अशोक शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा संकलित गणित 3600 शिखर सिराज गणित पत्रिका का विमोचन भी किया गया। जिसमें गणित भय दूर करने व गणित की गतिविधियों को संकलित किया गया है। इसे राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत संपादित किया गया है। बच्चों ने करीब 100 से अधिक मॉडल पेश किए व उनके पीछे के विज्ञान व गणित को प्रयोग द्वारा समझाया। मेले का मुख्य आकर्षण नई तकनीक से लैस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रही। इसके अलावा तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाती वायरलैस विद्युत प्रणाली, वायरलैस  चार्जर, बहुपयोगी विद्युत कटर,  चार्ज होने वाले नाइट लैंप, मल्टीपल विद्युत जेनरेटर, कागज की केतली में चाय, वस्त्र बुनाई, सौर ऊर्जा व पहाड़ा मशीन, बुलेट ट्रेन, बिना मोटर के फब्बारा मुख्य रहे। मेले में लगे मैथ मैजिक स्टाल में भारी भीड़ रही।  जिसमें विज्ञान व गणित द्वारा लोगों में फैले अध्ंाविश्वासों को दूर करने का प्रयास किया गया। दिव्यांग बच्चों की भागीदारी ने सब का मनमोह लिया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि एक समय था कर्तव्यनिष्ठता का, फिर समय आया हार्ड वर्क का, अब समय है स्मार्ट वर्क का। तो बच्चों को विज्ञान व गणित को दैनिक जीवन से जोड़कर सीखना चाहिए। मुख्याध्यापक सुमनीधार राजू राम ठाकुर ने समस्त लोगों को आभार व्यक्त किया। उन्होंने आने वाले समय में हर्बल गार्डन को विस्तारित करने की बात कही। नरेश ठाकुर विज्ञान शिक्षक सुमनीधार ने इसे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। इस तरह के मंच उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को निखारते हैं। दैनिक समस्या समाधान ही विज्ञान का मुख्य उददेशय है।   मेले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कशींबलीधार, बांदल, पंडोह, बाखली व केंद्र प्राथमिक पाठशाला सुमनीधार, कशींबलीधार, बांदल, पंडोह व केंद्र की साथ लगती सभी पाठशालाओं के करीब 250 बच्चों और 100 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। दुर्गम क्षेत्रों में इस तरह से गतिविधि आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की बात की। विज्ञान पर्यवेक्षक संजीव ठाकुर ने विज्ञान व आधुनिक तकनीक की जानकारी दी।  प्रर्दशनी में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह, कशींबलीधार, वेद राम ठाकुर, बांदल के प्रधानाचार्य व स्टाफ, एसएमसी प्रधान दुर्गा देवी व वेद राम सकलानी, ग्राम पंचायत कुकलाह पंचायत के प्रधान रेवती राम, सदस्य, अन्य ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App