नहीं मिली स्नो किट और दिन-रात काम

By: Feb 21st, 2019 12:01 am

शिमला – राज्य विद्युत बोर्ड के चंबा डिवीजन के तहत तीसा व भरमौर में भारी बर्फबारी के चलते जहां 33 केवी लाइनें टूट चुकी हैं, वहीं 11 केवी व एलटी लाइनें भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। ब्लैक आउट जैसे हालात पैदा हुए हैं, लाइनों को फिर से चालू करने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। बड़ी मशक्त के बाद 33केवी चंबा-भरमौर लाइन चालू हो पाई है और तीसा-चंबा 33 केवी लाइन को चालू करने का काम चल रहा है। ऐसे में कर्मचारियों के पास स्नोकिट नहीं है और बोर्ड ने इनको रात को भी काम करने के आदेश दे दिए हैं। इस पर बिजली बोर्ड की कर्मचारी यूनियन  ने अफसरशाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि जनजातिय क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को समय रहते स्नो किटें व सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं करवाए गए। यूनियन ने मांग की है कि सही समय पर स्नो किटें व अन्य जरूरी सामान मुहैया ना करवाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App