नारकंडा-मतियाना एनएच जाम, सफेद आफत का कहर बरकरार।

By: Feb 27th, 2019 2:17 pm

जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रो में मंगलवार रात से एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है । बर्फबारी से नारकंडा-मतियाना एनएच -5 यातायात के लिए बाधित हो गया है। रामपुर से शिमला जाने वाले वाहनों को वाया सुन्नी बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है। बर्फानी हवाओं के साथ शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड ने क्षेत्र को अपने आगोश मे ले लिया है, जिस कारण से लोग घरों में दुबके पड़े हंै। वहीं, एसडीएम कुमारसेन चेतना खंडवाल ने बर्फबारी के चलते लोगों से अपील की है कि जब तक रोड खुलने की सूचना नहीं दी जाती, तब तक नारकंडा मतियाना जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वाहन चलाने की जल्दबाजी न करें।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App